रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 नवंबर को रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वह राज्य स्थापना दिवस (Rajyotsav 2025) पर आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन (Chhattisgarh Assembly inauguration) करेंगे. इसे ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कवर करते हुए 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

3.51 लाख पूर्ण हो चुके घरों के गृह प्रवेश में PM होंगे शामिल विकास परियोजना से जुड़े कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi in Raipur) ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 12 नए स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (एसवीईपी) ब्लॉकों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री 3.51 लाख पूर्ण हो चुके घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे. इस दौरान आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्त जारी किया जाएगा.

देखें मिनट टू मिनट शेड्यूल (पीएम मोदी कार्यक्रम 1 नवंबर) प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:35 बजे दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से रवाना होंगे और सुबह 9:40 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचेंगे, जहां वे “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होकर हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके करीब 2500 बच्चों से संवाद करेंगे. इसके बाद वे ब्रह्माकुमारी भवन (शांति शिखर) (Brahmakumari Shanti Shikhar Bhavan) का उद्घाटन करेंगे और नए विधानसभा भवन पहुंचकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे.

दोपहर में प्रधानमंत्री आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन कर उसका भ्रमण करेंगे. इसके बाद वे नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे. राज्योत्सव के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री शाम 4:20 बजे रायपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और 4:25 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है. साल 2000 में इसी दिन यह राज्य मध्यप्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आया था. इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day) का उत्साह कई गुना बढ़ गया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे कर चुका है.

इस खास अवसर पर राज्योत्सव मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड से लेकर स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे. पांच दिनों तक यह उत्सव पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जाएगा.

Share

अन्य समाचार

img-20241228-wa0008

विशेष लेख : धान के कटोरे से हरित नवाचार तक, छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की कृषि-यात्रा और आगे का मार्ग

देश को कृषि उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले 25 वर्षों में किसानों की उपज बढ़ी, कृषि बजट- प्राथमिकता बेहतर रही है।


Read More...
ocean-7461792-1280

चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का छत्तीसगढ़ में बड़ा असर, जिन क्षेत्रों में अलर्ट है, वहां लोगों को नदी, पहाड़ और पिकनिक स्पॉट से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई है

Cyclone Montha Update: चक्रवात ‘मोंथा’ के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदल गया है. 29 अक्टूबर को तेज हवा चल सकती हैं. आने वाले दिनों में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. मोंथा पर जानिए लेटेस्ट अपडेट


Read More...
img-20251026-074812

गीतांजलि समाजिक सेवा संस्थान...एक छोटी सी चिंगारी से जला यह दीया आज हज़ारों ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए उजियारे की राह बन रहा है

पुष्पलता सेरुवा का जीवन दर्शाता है कि सच्ची शक्ति वह है जो दूसरों को सशक्त बनाती है। उनकी कहानी संघर्ष की नहीं, बल्कि करुणा की है।


Read More...
img-20250225-wa0005

अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस विशेष...स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ श्रीमती रजनी राठी, जिन्होंने 10 वर्षों में 1000 से अधिक बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी है

राजनांदगांव की सुप्रसिद्ध स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ एवं विशेष शिक्षिका श्रीमती रजनी राठी ने पिछले 10 वर्षों में 1000 से अधिक बच्चों को स्पीच थेरेपी एवं परामर्श प्रदान किया है।


Read More...
img-20251018-wa0000

जब एक दीया जलता है, तो केवल अंधेरा नहीं मिटता मन, समाज और धरती सब जगमगा उठते हैं...ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह का अनोखा दीपदान

दीपोत्सव जो न सिर्फ घरों को, बल्कि दिलों को भी रौशन करती है। आज हम बात करने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह की जिन्होंने पिछले कई वर्षों से प्रकाश के इस पर्व को को एक नए अर्थ में पूरे समाज मे बांट रहे हैं।


Read More...
1005378395-scaled

आत्मनिर्भरता, पोषण और विकास की उम्मीदें...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईबी ग्रुप के एबीस फिश फीड प्लांट का शिलान्यास किया

यह देश का सबसे बड़ा फिश फीड प्लांट है, जो किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। यह कदम ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।


Read More...
gemini-generated-image-z1guwdz1guwdz1gu

राजनांदगांव हेल्थ केयर हॉस्पिटल इसकी नींव ज़रूरतमंदों को किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के सपने के साथ रखी गई थी

इस अस्पताल की स्थापना आम जनता की पहुँच में उच्च-गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। यह सामान्य से लेकर जटिल बीमारियों के इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करता है


Read More...
img-20251008-135039

हर बूंद में बदलाव : पद्मश्री फुलबासन यादव द्वारा चलाई जा रही नीर और नारी जल यात्रा के निरंतर प्रयासों का परिणाम...राजनांदगांव का मिशन जल रक्षा मॉडल जिसने सूखे को अवसर में, चिंता को चेतना में और प्रयास को प्रेरणा में बदल दिया है

जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि मिशन जल रक्षा के अंतर्गत जल स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्राम स्तर पर जल साक्षरता, वर्षा जल संचयन और सामुदायिक स्वच्छता एवं फसल चक्र परिवर्तन जागरूकता को प्रोत्साहित किया गया है।


Read More...
img-20251002-wa0007

सड़क सुरक्षा की अनोखी मुहिम : मवेशियों के गले में लगाए गए रेडियम कॉलर टैग

घरघोड़ा पुलिस का यह अभियान न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगा बल्कि ग्रामीणों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।


Read More...
channels4-profile

आकाशवाणी रायपुर के स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन एवं फरमाईशी गीतों की जीवंत प्रस्तुति

आकांक्षा रेडियो लिस्नर्स संस्था धरसींवा, रायपुर द्वारा आकाशवाणी रायपुर की 62वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन एवं फरमाईशी गीतों की जीवंत प्रस्तुति के कार्यक्रम का आयोजन 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रायपुर के वृंदावन हाल में किया गया है, जो शाम चार बजे तक चलेगा


Read More...