सत्यदर्शन लाइव डेस्क : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के पहल पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम सरिया में आयोजित किया गया, जिसमें 3 हजार से अधिक जिले के युवा, शिक्षक, राजनीतिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम निर्धारित समय पर प्रारम्भ हुआ। मेरिट में बच्चों को सम्मान किये और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैदान युवाओं से भरा हुआ था और विद्यार्थियों ने फ्लैशलाइट जलाकर और तालियाँ बजाकर आनंद कुमार का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि आनंद कुमार ने कहा कि सपने देखे, संकल्प ले,सपने को बुने, धारा के विपरीत बहे, जीवन में जितना ज्यादा मुश्किल होगा, उतना ही सफलता मिलेगा। जो करो अच्छा करो। मेहनत से सब कुछ संभव है। एक सिस्टम से आगे बढ़ो। आप मेहनत करते रहिए, पूरी कोशिश करते रहिए। टीचर अच्छे से पढ़ें और पढ़ाये। नौकरी समझकर नहीं, यज्ञ और जिम्मेदारी की भावना लेकर पढ़ाये, रात ज्यादा अंधेरा होगा उजाला उतना करीब है। कड़ी मेहनत और अच्छा व्यवहार से हम बहुत कुछ पा सकते हैं। अच्छे व्यवहार के कारण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वहां के लाइब्रेरी के लोगों ने मुझे पढ़ने का अवसर दिया। नई चीजों को सीखने का ललक होना चाहिए। सीखते रहना चाहिए। पढ़ाई मेहनत से होती है पैसे से नहीं। तुम निर्धन घर पैदा हुए, ये तुम्हारा सौभाग्य है। कौन कौन से जगह से संघर्ष करके आगे बढ़ा है। अमीर और आराम से पढ़ने वाले बच्चे निर्धारित पोस्ट पर पहुंचते हैं।

लोग पूछते हैं आपने सुपर 30 क्यों शुरू किया : आंनद कुमार आंनद कुमार ने स्कूल, कॉलेज के बच्चों और युवाओं को कहा कि सपना बड़ा देखें, अपने को मामूली ना समझे, मेरा चयन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए हुआ था। गरीबी के कारण कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जाने की पैसा व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण मेरा दाखिला नहीं हुआ तो मेरे पिताजी बहुत दुखी हुए। मैंने पटना में दाखिला लिया और ढाई सौ किलोमीटर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अच्छा लाइब्रेरी के लिए जाना पड़ता था। पिताजी के गुजर जाने के बाद, पापड़ बनाए, हम दोनों पापड़ बेचते थे, पढ़ाई करते रहे। जरूरतमंद निर्धन बच्चों के लिए हमने सुपर 30 में पढ़ाना शुरू किया, जब बच्चा घबरा जाता था तब दो कैरेक्टर बनाकर सिखाया समझाया, एक विक्की बच्चा जो जिसके पास सब सुविधा था और दूसरा भोलू जिसके पास सुविधा नहीं था। कक्षा में पढ़ने के बाद भी हर समय अपने विषय को पढ़ता रहता था। किसी प्रश्न के जवाब में विक्की ने तुरंत जवाब दे दिया, भोलू ने उसका देर से जवाब दिया, लेकिन इस प्रश्न को अलग-अलग तरीकों से कैसे बनाया जाएगा, यह भोलू ने करके बताया। कोचिंग वाले लोग, गरीब बच्चों को आगे बढ़ते देखकर मुझ पर पांच बार हमला कराये। एक अपराधी ने फोन करके धमकाने की कोशिश भी की। केबीसी में अभिनेता अमिताभ बच्चन जी ने 25 लाख रुपए दिलवाये। मेरे जीवनी का लोकार्पण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुझे पद्मश्री अवार्ड दिया। उन्होंने कहा कि जब मैं बुजुर्ग हो जाऊंगा और आज यहां उपस्थित बच्चों में से कोई किसी क्षेत्र का अवार्ड लेकर पुरस्कार के अपने इंटरव्यू में कहे कि, इस सफलता को पाने का विचार मुझे सरिया में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन में आनंद कुमार से आया, वो मेरे लिए पुरस्कार होगा।

कठिनाई जितनी ज्यादा हो सफलता उतना अधिक मिलेगा : वित्त मंत्री ओ पी चौधरी: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि, मन का इरादा मजबूत हो तो कोई बाधा नहीं रोक सकता। जीवन में कठिनाई जितनी ज्यादा हो सफलता उतना अधिक मिलेगा। उन्होंने फिल्म सुपर 30 के एक डायलॉग को कहा, "अमीर लोग अपने लिए खूब चिकना सड़क बनाएं, हमारे लिए गड्ढा बना दिए और हमें छलांग लगाना सिखा दिया। जब समय आएगा तब सबसे ऊंचा,सबसे लंबा और सबसे बड़ा छलांग हम ही मारेंगे।" आपका समय गिनती की पढ़ाई की नहीं होनी चाहिए। तमिलनाडु के एक आईएएस जो अपने परिवार के गरीबी के कारण एजुकेशन लोन लेकर नर्स की पढ़ाई की फिर नर्स बनने के दौरान उन्होंने यूपीएससी की पढ़ाई की और एक आईएएस बनी। इस प्रकार आप सब अपने घर के हालात अनुसार फैसला ले, कैरियर चुने। जबरदस्ती से कोई कैरियर नहीं चुनिए। आपको रास्ता बनाना है। आप सिंसियर बने, आप अच्छा कोर्स करें, कहीं जाएंगे तो अभी से अपना प्लान बनाएं। मेरे यूट्यूब चैनल में आईएएस विजन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा है उसका अवलोकन करें।

ओ पी चौधरी ने सुनाया, अपने संघर्ष की दास्तां: रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी ने अपने गांव , जिला, राज्य, भिलाई, रायपुर में किये आईएएस पुस्तकों की खोज की कहानी को सुनाते हुए कहा कि, मेरे पिता सरकारी टीचर थे, माँ ने कहा अनुकम्पा के जगह पर बड़ा सोचो। इसके साथ उन्होंने दिल्ली में गुजारे संघर्ष वाले दिन को सुनाया और कहा कि विषम परिस्थिति में मैं जब आईएएस बन सकता हूँ तो आप क्यों नहीं बन सकते।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और अधिकारी: कार्यक्रम के अतिथियों में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, विजय अग्रवाल पूर्व विधायक रायगढ़, मेयर रायगढ़ जीववर्धन चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, सभापति अभिलाषा नायक, सत्ताधारी दल के उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही, जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, गणमान्य नागरिक कैलाश नायक, देवेंद्र रात्रे, विलास सारथी, अमित अग्रवाल, स्वप्निल स्वर्णकार, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, जिला शिक्षा अधिकारी जोइधा राम डहरिया सहित सभी बीईओ, जनपद सीईओ अजय पटेल उपस्थित थे। स्वेच्छानुदान के रूप में 5-5 हजार देने की घोषणा: कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित छात्रों, कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले और अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान वित्त मंत्री ने 100 से अधिक बच्चों को 5-5 हजार रुपए स्वेच्छानुदान के रूप में देने की घोषणा की, जिसे उपस्थित युवाओं ने तालियों से खुशी जताते हुए स्वागत किया।इस कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा, शिक्षकगण के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारीगण शामिल हुए। वित्त मंत्री ने की घोषणा, यूपीएससी प्री उत्तीर्ण युवाओ को देंगे 1 लाख कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा किया कि, राज्य के युवा जो यूपीएससी प्री उत्तीर्ण करेंगे उसे वो 1 लाख का प्रोत्साहन राशि देंगे।

Share

अन्य समाचार

images-13

निर्मल ज्ञान मंदिर में 23 से त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सद्ज्ञान महायज्ञ, युवा संत अभय साहेब करेंगे कबीर वाणी का प्रवचन

निर्मल ज्ञान मंदिर, कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सद्ज्ञान महायज्ञ का 57वां वार्षिक स्थापना महोत्सव आगामी 23, 24 एवं 25 जनवरी 2026 को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।


Read More...
gemini-generated-image-dbk70edbk70edbk7

CRC राजनांदगांव में 5 वर्ष तक के बच्चों की श्रवण जाँच हेतु BERA मशीन की सुविधा शुरू

CRC राजनांदगांव में BERA मशीन की सुविधा उपलब्ध होने से अब जाँच, पहचान और पुनर्वास की प्रक्रिया एक ही केंद्र में पूरी की जा सकेगी। जाँच के बाद यदि किसी बच्चे में श्रवण बाधा पाई जाती है, तो उसके लिए श्रवण यंत्र (Hearing Aid) उपलब्ध कराने के साथ-साथ Auditory Training (श्रवण प्रशिक्षण) की सुविधाएँ भी CRC में पहले से संचालित हैं।


Read More...
img-20251224-075408

सच्ची सेवा वही है, जो निस्वार्थ हो, निरंतर हो और इंसान को इंसान से जोड़ दे...75 वर्षीय गुरुमुख दास वाधवा ने सैकड़ों परिवारों को अपने शरीर और आंखें दान करने के लिए प्रेरित किया है

यदि सेवा का कोई जीवंत रूप गढ़ा जाए, तो वह हूबहू गुरुमुख दास वाधवा जी जैसा ही होगा। उनका जीवन बताता है कि सच्ची मानवता दिखावे में नहीं, बल्कि समय पर किसी के काम आने में है। वे न पद की लालसा रखते हैं, न प्रशंसा की अपेक्षा बस जरूरतमंद की सहयोग ही उनका धर्म है।


Read More...
img-20251221-141817

खुशनुमा मौसम... सुबह-सुबह पहाड़ी इलाकों और खुले मैदानों में ओस की मोटी परत ने बर्फबारी जैसा दृश्य बना दिया

पूरे राज्य में सामान्य तौर पर ठंड का प्रभाव दिखाई दे रहा है, खासकर सरगुजा जैसे उच्च इलाकों में जहां सर्द हवाएं और न्यूनतम तापमान काफी कम दर्ज हो रहा है।


Read More...
mixcollage-20-dec-2025-07-03-am-2397

एमजीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया गुरुद्वारा का शैक्षणिक भ्रमण

ज्ञानी नरिंदर सिंह ताज ने गुरुद्वारे के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुद्वारा जीवन को सही दिशा देने वाला केंद्र है।


Read More...
img-20251212-wa0002

इंक्लूज़न के सितारे...सुपरस्टार आमिर खान ने सीआरसी राजनांदगांव की निदेशक स्मिता महोबिया को सम्मानित किया

कई लोग बदलाव का इंतज़ार करते हैं, लेकिन कुछ लोग खुद बदलाव बन जाते हैं और सीआरसी राजनांदगांव की डायरेक्टर स्मिता महोबिया उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने साबित किया है कि समावेशन सिर्फ नीति नहीं, बल्कि एक संवेदनशील दृष्टि है, जो उन हाथों को थामती है जिन्हें दुनिया अक्सर नज़रअंदाज़ कर देती है।


Read More...
img-20251205-wa0003

जैविक कृषि प्रशिक्षण और कृषक-उत्थान में विशिष्ट योगदान पर सम्मानित: अनुराग त्रिपाठी को मिला राज्य स्तरीय ‘गहिरा गुरु लोक शिक्षक अवार्ड–25’

जैविक खेती के प्रचार और किसान-उत्थान में वर्षों से अद्वितीय योगदान दे रहे अनुराग कुमार त्रिपाठी, निदेशक, ' मां दंतेश्वरी हर्बल समूह ', को छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित एक गरिमापूर्ण राज्य स्तरीय समारोह में ‘गहिरा गुरु लोक शिक्षक अवार्ड–2025’ से अलंकृत किया गया।


Read More...
img-20251204-wa0018

दिव्यांग सशक्तिकरण में अग्रणी "सीआरसी" को दिव्यांग पुनर्वास, सशक्तिकरण और समावेशी विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में कॉम्पोज़िट रीजनल सेंटर (CRC) राजनांदगांव ने उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया हैं ।


Read More...
img-20251128-075900

60वां अखिल भारतीय डीजीपी-आइजी कॉन्फ्रेंस : छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है

कॉन्फ्रेंस में देशभर के राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, आइबी, एनआइए, सीबीआइ और रा के अधिकारी शामिल होंगे। कुल मिलाकर करीब 500 आइपीएस अधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे।


Read More...
images-10

नई राह की कमान: जब 12वीं की संतोषी बनीं प्रेरणा की स्पेशल SP

CG Special SP: 15 मिनट में संतोषी के फैसलों से मच गई हलचल, शहर ने देखा अनोखा नेतृत्व :


Read More...